प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने आज के संभावित मौसम को लेकर एक अनुमान जारी किया हैं। मौसम विभाग के अनुसार जहां प्रदेश में एक ओर गर्मी का कहर देखें को मिल रहा हैं तो वही दूसरी ओर प्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बारिश के भी संकेत है। इससे सामान्य रहवासियों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।

Monsoon will be active again in these 9 districts today warning of heavy rain in 2 districts | आज इन 9 जिलों में फिर सक्रिय होगा मानसून, 2 जिलों में भारी बारिश

 

वहीं मौसम विभाग की माने तो इसके अतिरिक्त 10 से अधिक जिलों में गरज चमक की भी सम्भावना है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4 संभाग में बरसात रिकॉर्ड की गई है। जिन जिलों में वर्षा हुई उनमे जबलपुर, शहडोल, इंदौर, सागर संभाग के जिले शामिल है। दूसरी ओर प्रदेश में गर्मी भी अपने पुराने रिकार्ड तोड़ रहा है। वहीं कल गुरूवार को दमोह जिले में रिकार्ड 40 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में झमाझम बारिश के संकेत

Rainfall Alert: MP के इन जिलों में अगले 24 घटें झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - IMD Rainfall Alert MP Weather rain updates orange and yellow alert

इसी के साथ MP मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को भोपाल, देवास, धार, बैतूल, उज्जैन, अनूपपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नीमच, सिवनी और मंदसौर में तेज वृष्टि का अंदेशा जताया गया है। वही भोपाल, देवास, धार, बैतूल और उज्जैन में गरज-चमक की भी आशंका है, यहां 40Km प्रत्येक घंटे की गति से आंधी भी चल सकती है। ऐसा ही मौसम आज यानी 9 जून को भी बना रह सकता है। वहीं इसी के साथ 10 जून को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, तो वहीं कहीं तेज बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया हैं।

Also Read – इन राशि वाले जातकों को राजनीति में मिलेगा अहम पद, समाज में बढ़ेगा रुतबा, कामकाज में कड़े संघर्ष के बाद मिलेगी सफलता, अहंकार से दूर रहें

एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम

Rajasthan Weather Forecast Today 27 July 2022 IMD Yellow Alert For Rain In Jaipur Jodhpur Udaipur Kota Barmer News | Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, आज इन

इसी के साथ आपको बता दें कि MP मौसम विभाग के अनुसार, 9 जून यानी की आज उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और इसका प्रभाव 10 व 11 जून को ग्वालियर व चंबल में आंधी के साथ ओले के साथ बारिश का कारण बनेगा। इंदौर में अगले दो से तीन दिन टेंपरेचर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन वहीं आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। जबलपुर समेत संभाग के जिलों में 9 जून के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसी के साथ 10 जून से 11 जून तक तेज धूलभरी आंधी के बीच गरज-चमक के साथ बरसात की आशंका बनी है। 10 जून के बाद ग्वालियर में टेंपरेचर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अंदेशा है।

मानसून गतिविधियों पर जानकारी

Bihar Weather IMD Today mausam forecast heavy rain alert today in 12 districts Thunder predicted in 28 districts - Bihar Weather: आज 12 जिलों में भारी बारिश के आसार, 28 जिलों में

मौसम विभाग के अनुसार,24-25 जून तक मध्यप्रदेश में वर्ष दस्तक दे सकती है। वही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून थोड़ी देर से एंट्री देगा। इस बार मानसुून के खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के मार्ग आने का संकेत है, हालांकि इससे पहले प्रदेशभर में प्री मानसून गतिविधियों को मद्दे नजर रखते हुए बारिश का सिलसिला जारी रहेगा,कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं।