अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से अफलातून बारिश का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई। कुछ स्थानों में ओले भी गिरे। इस दौरान शहर के 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चली। रायसेन में सर्वाधिक 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं, नौगांव, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, दतिया, सिवनी गुना, भिंड, मुरैना, सागर छतरपुर के कुछ स्थानों में भी बारिश हुई।

Odisha में IMD ने इन जिलों जारी किया येलो अलर्ट गरज-चमक के साथ हो सकती है  बारिश - IMD issued yellow alert these districts there may be rain with  thunder and lightning

प्रदेश के कई जिलों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों में पारा 45 डिग्री पहुंच रहा है। MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को रीवा, सतना, सिवनी और खजुराहो में बरसात हुई। वहीं सोमवार को दमोह, नौगांव, रायसेन, इंदौर, ग्वालियर, गुना, खजुराहो, भोपाल, सागर, दतिया में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मई के आखिरी दिनों तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है. 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापक्रम में कमी के आसार है।

प्रदेश में हल्का हुआ बारिश का दौर, अगले 24 घंटे 16 जिलों में चेतावनी |  Rajasthan weather update on 30 july - Dainik Bhaskar

वहीं इसी के साथ मंगलवार को सबसे अधिक टेंपरेचर खजुराहों में 45.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं भोपाल में 41.7, इंदौर में 40.1, ग्वालियर में 42.2 और जबलपुर में 41.3 डिग्री रहा। सबसे कम टेंपरेचर पचमढ़ी में 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं देश के दस गर्म शहरों में तीन मध्यप्रदेश के दर्ज किए गए। सातवें स्थान पर नौगावं (45) तो दसवें स्थान पर ग्वालियर (44.8) रहा. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रहे नमी युक्त हवाओं से मौसम बदल रहा है।

Also Read – इन राशियों की जाग उठेगी सोई हुई किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ

आज कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update jodhpur bikaner rain alert know how weather today  | Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में फिर होगी बारिश, जानें  आज कैसा रहेगा मौसम | Hindi News, जयपुर

दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों जैसे नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा संभाग के जिलों में एवं ग्वालियर, निवाड़ी, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, डिंडौरी, नरसिंहपुर एवं जबलपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती हैं। विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज बरसात का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है।

छत्तीसगढ़ का मौसम

वहीं आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सर्वाधिक टेंपरेचर 47 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। रायपुर मौसम विभाग ने हीट वेव के लिए अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में आए आंकड़ों की बात करें तो सरगुजा में 41.8 डिग्री, रायगढ़ में 44.3, जांजगीर चांपा में 44.1 डिग्री, बलौदा बाजार में 43.6,कोरबा 41.3, बिलासपुर में 43.4, मुंगेली में 43. 5, महासमुंद में 43.5,रायपुर में 41. 3, धमतरी में 46.8 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है।

इन जिलों आज हो सकती है बारिश

UP के इन जिलों में आज हो सकती है झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट |  UP weather Today: may be rain in these districts of Uttar Pradesh today -

बुधवार-गुरूवार के बीच भी प्रदेश के नर्मदापुरम इंदौर सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई। इसके अतिरिक्त शेष प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को धार, श्योपुर कला,गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि धार, श्योपुर कला, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन और सीहोर जिलों में कहीं-कहीं तेज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। उक्त जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।