अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : मध्य प्रदेश में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी हैं। वहीं इसी के साथ अनूपपुर, मंडला के मार्ग से मानसून ने एंट्री ले ली है, इससे प्रदेश के पूर्वी भागों में भारी वर्षा के संकेत दिखाई दे रहे है। तक़रीबन एक सप्ताह की देरी से बंगाल की खाड़ी से आए मानसून की गति काफी ज्यादा तीव्र है, ऐसे में मानसून के 28-29 जून तक पूरे प्रदेश को कवर करने का अंदेशा है।मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवात सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में यह मामूली से मध्यम बारिश के संकेत है। वही आज सोमवार को 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

MP में मानसून की एंट्री, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

alert for Heavy rain fall in 17 districts of Madhya Pradesh - मध्यप्रदेश के  17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवात चक्र बना हुआ है, जिससे आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में यह मामूली से मध्यम बरसात के अंदेशे जताए गए है। आज सोमवार को रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम में भारी बारिश की भविष्यवाणी व्यक्त की गई है।अगले 24 घंटो में उज्जैन, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग, रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में भयंकर बारिश हो सकती है। इस बीच सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में भी भारी बरसात की आशंका जताई जा रही है। आज आलीराजपुर, झाबुआ एवं सागर में भारी वर्षा की भविष्यवाणी भी जारी की गई है।

Also Read – Adah Sharma ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, लेटेस्ट तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें

2 दिन में MP के आधे भाग को कवर कर लेगा मानसून

Mp Weather Today:फिर बदल रहा मध्यप्रदेश का मौसम, 16 जिलों में बारिश का  अलर्ट, कहीं-कहीं गिर सकते हैं ओले - Mp Madhya Pradesh Weather Update Today:  Weather Of Madhya Pradesh Is Changing

  • MP मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम तंत्र एक्टिव हुए हैं। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से निरंतर नमी मिलने से अगले 48 घंटों के बीच मानसून प्रदेश के आधे भागों को ढक सकता है। अगले 48 घंटे में मानसून के राजधानी भोपाल में मानसून पहुंचने के आसार है।

     

  • भोपाल में सतत 27 जून तक तेज बारिश होने के आसार है, जिसके चलते दिन और रात के टेंपरेचर में गिरावट भी होगी। वही 36 घंटों के भीतर मानसून ग्वालियर में भी एंट्री हो सकती है। मानसून के असर से शहर में मामूली से लेकर झमाझम बरसात होगी। इंदौर में अगले दो दिन मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला जून अंत तक निरंतर चलता रहेगा। कई जिलों में रविवार को भी भारी बारिश हुई।

     

  • जबलपुर में 27 जून तक प्री मानसून की हलचल जारी रहेगी और 28 जून के बाद मानसून प्रवेश कर सकता है। जिससे तेज गरज-चमक के साथ कहीं कम तो कहीं तेज वर्षा का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा , वहीं 29 जून के बाद मानसून पूरी तरह से एक्टिव होने की आशंका है। ऐसे में जून अंत तक जबलपुर सहित पूरे संभाग में मध्यम से तेज बारिश के संकेत है।

एक साथ 3 मौसम प्रणाली सक्रिय

mausam vibhag ne bhopal samet madhya pradesh ke 10 jilo me bhari barish ki  chetawani jari ki : मौसम विभाग ने भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 10 जिलों में  भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मानसून के प्रदेश में दस्तक देते ही एक साथ 3 वेदर सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिससे प्रदेशभर में जून आखिरी तक भारी बारिश के संकेत बने रहने का अंदेशा है। मौजूदा समय में उड़ीसा में कम दबाव का इलाका बना हुआ है। इसके साथ ही गुजरात में चक्रवाती घेरा है। दक्षिण भारत में ट्रफ रेखा बनने के कारण अरब सागर से भी नमी आ रही है। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, इन तीनों मौसम प्रणाली के चलते हवाओं के साथ नमी आ रही है और बारिश का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा है।