अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी तेज बारिश, गर्मी और लू से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

जैसा की हम सब इस चीज से भलीभांति रूबरू हैं कि मध्यप्रदेश के टेंपरेचर में आए दिन उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जिससे आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण टेंपरेचर में परिवर्तन जारी है। कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं प्रदेश के 10 जिलों में मौसम विभाग ने हल्की से तेज बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जाहिर की है। अलग–अलग जगहों पर बने चार वेदर सिस्टम के प्रभाव से वातावरण में एक बार फिर नमी बढ़ने लगी है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में बादल छाने लगे हैं। जिसके प्रभाव से कुछ हद तक गर्मी और गर्म लपटों से राहत मिलेगी।

मध्यप्रदेश : अगले 24 घंटों के दौरान इन 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना,  यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार गुजरे 24 घंटों के बीच प्रदेश का मौसम काफी ज्यादा सूखा रहा। वहीं अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के मौसम की व्याख्या की है। जिसमें तेज बारिशके साथ गर्मी और लू से राहत मिलेगी। इसी के साथ नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जिसके द्वारा नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी जारी की गई है।

Also Read – Numerology 16 April: इन मूलांक वालों की आज चमकेगी किस्मत, करियर से जुड़ी समस्याएं होगी समाप्त, स्वास्थ्य रहेगा उत्तम, अतिउत्साह से बचें

प्रदेश के अदिकतर टेंपरेचर में कुछ कमी भी आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम टेंपरेचर में कई विशेष परिवर्तन भी हुए है। इस दौरान आज से मौसम में कुछ वादे बदलाव देखने को मिल सकता है। इसी के साथएक नए सिस्टम के एक्टिव होने की भी आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह से बादल छाएंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। मध्यप्रदेश में सतत मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। तेज गर्मी के साथ बादल भी छाए हुए है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई राज्यों में बादल छाए रहे। कहीं बिन मौसम बारिश हो रही हैं, तो कहीं बिजली गिर रही हैं, तो कहीं आंधी तूफ़ान, तो कहीं चमक गरज ने आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर रखा हैं।

नया सिस्टम लाएगा मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा परिवर्तन

साथ ही मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के माध्यम से गया हैं कि उत्तर भारत में 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, एवं इसी के साथ अगले 3 दिनों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। जिसके कारण टेंपरेचर में काफी कमी आएगी और बरसात के आसार बनेंगे। इस सिस्टम की वजह से 20 अप्रैल तक लू नहीं चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मौसम बदलेगा और आसमान में काले घने बादल छाएंगे। इस बीच कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में छिटपूट हल्की बारिश भी हो सकती है।

MP weather News Alert: मध्‍य प्रदेश से मानसून की कब होगी विदाई, मौसम विभाग  ने दी ये जानकारी

MP मौसम विभाग के द्धारा अभी दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर साइक्लोन हवाओं का चक्र बना हुआ है और द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से उत्तर तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है। इस कारण अभी अरब सागर से आ रही नमी के कारण इंदौर में आंशिक बादल छा रहे हैं। शनिवार को उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे अगले चार-पांच दिन काले व घने मेघ छाएंगे। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं रविवार यानी आज 16 अप्रैल के बाद कमजोर पड़ती दिखाई देगी।