अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

Weather Update : पूरे देश भर में गुजरे कुछ दिनों से हो रही बरसात ने गर्मी के प्रकोप को कुछ कम कर दिया है। जिसके कारण से टेंपरेचर में भी भारी मंदी देखने को मिली। देश की राजधानी दिल्ली में 6 डिग्री टेंपरेचर नीचे गिर गया है। गुजरे हफ्ते दिल्ली-NCR की गर्मी ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया हुआ था। वहीं अब 5 मई तक दिल्ली में बरसात एवं तेज हवा चलने का अंदेशा जारी कर दिया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बरसात का अनुमान पहले से ही जारी कर दिया है। आपको बता दें कि वर्षा के बाद मौसम पहले के मुताबिक काफी सर्द हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ एक मई से एक्टिव हो रहा है। जिस कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बरसात व भारी बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है।

एक मई को नया विक्षोभ देगा दस्तक

इन दिनों दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में शनिवार को काफी तेज बरसात हुई और वातावरण काफी ज्यादा लुभावना हो गया। जिसके चलते शनिवार को ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर साधारण से 6 डिग्री कम और न्यूनतम टेंपरेचर साधारण से दो डिग्री कम रिकॉर्ड हुआ। अमूमन इन दिनों टेंपरेचर 40 डिग्री के नीचे लुढ़क गया है। मौसम विभाग के Deputy Director General ने अपडेट जारी किया कि अभी पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बेहद ही ज्यादा प्यारा बना हुआ है। वहीं एक मई को एक नया विक्षोभ प्रवेश कर सकता है।

30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेगी हवा

वहीं फलस्वरूप इसके बाद उत्तर भारत के कई हिस्सों में 4 मई तक मामूली से तेज बरसात होगी। इस बीच तेज हवा भी चलेगी। वहीं टेंपरेचर में भी अत्यधिक गिरावट आएगी और टेंपरेचर 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा भी चलेगी।

Also Read – बेहद खास है मोहिनी एकादशी व्रत, इस दिन होती है भगवान विष्णु के नारी रुप की विशेष पूजा, जानें सही पूजन विधि और इसका महत्व

हिमाचल-उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

दरअसल इस बीच हिमाचल व उत्तराखंड में भारी वृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है एवं इसी के साथ ही ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। अगर फिर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आया और उसका प्रभाव रहा तो फिर से गर्मी से राहत रहेगी। मगर इसे लेकर फिलहाल कुछ कहना बेहद कठिन होगा।

मध्य प्रदेश में मेघों का डेरा 

Monsoon 2022: दिल्ली NCR समेत इन राज्यों में लगातार होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Zee Business Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में मेघों ने डेरा डाल दिया है। गर्मी में भी मानसून परिस्थितियां नजर आ रही हैं। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चम्बल, ग्वालियर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर व उज्जैन संभागों के जिलों में बारिश की आशंका है। श्योपुर कलां,मुरैना,गुना, देवास, शाजापुर, आगर खरगौन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट मे ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 से 3 डिग्री तक टेंपरेचर में गिरावट के आसार बने हुए हैं।

राजस्थान-मध्य प्रदेश में बारिश से तापमान में भारी गिरावट

राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते अधिकतर हिस्सों में मेघ छाए हुए हैं और मामूली बरसात से लेकर मध्‍यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसमी परिवर्तन के कारण राज्‍य में टेंपरेचर साधारण से चार से सात डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार , पिछले 24 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ मामूली से मध्यम लेवल की बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम केंद्र के मुताबिक, 30 अप्रैल को भी राज्य के कुछ क्षेत्र में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जबकि 1 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ कम होगा। हालांकि, राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका जताई गई है। मौसम केंद्र के अनुसार, दो मई से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण राजस्थान के अधिकांश इलाकों में एक बार फिर आंधी-बारिश दर्ज की जाएगी।