India Meteorological Department : इन 10 जिलों में 19 फरवरी तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

mukti_gupta
Updated on:
IMD ALert

India Meteorological Department: देश में 30 डिग्री तक तापमान पहुँचने के बाद एक बार फिर से कई राज्यों में सर्दी का एहसास होने लगा है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान समेत कई राज्यों में 30 किलोमीटर की रफ़्तार से तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले तीन दिनों तक ऐसे ही ठंडी का एहसास होने वाला है। हालांकि बीतें हफ्ते तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी

राजधानी दिल्ली में सर्दी की वापसी

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्द हवाएं चल रही है जिसकी वजह से एक बार फिर से रजाई का मौसम वापस आ गया है। राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी है।

Also Read : Optical Illusion : बूझो तो जानें! इस जंगल में कहीं छिपा है भालू, जिसे बड़े- बड़े धुरंधर भी ढूंढने में हुए फेल

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से तेज हवाएं चल रही है। IMD (India Meteorological Department) के अनुसार, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच देखने मिला। हालांकि लगातार चलने वाली सर्द हवाएं ठंडी का एहसास करवा रही है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी पूरे दिन तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही यहां का तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आने वाले दिनों में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 17 से 20 फरवरी के बीच तेज बारिश का अनुमान है। आने वाले दिनों में लद्दाख, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ऊपरी क्षेत्र में बारिश और बर्फवारी की उम्मीद है। वही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर सहित पूर्वी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMDके अनुसार आने वाले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है और तूफान की उम्मीद है। वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है।

दरअसल बीतें कुछ दिनों से पश्चिम हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से ठंड लौटने लगी है।जिसका सीधा असर दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, एनसीआर में तेज हवाओं के साथ एक बार फिर से ठंड देखने को मिल रही है। हालांकि इन राज्यों आसमान साफ़ है और धूप खिल रही है।

Also Read : MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में हुआ 9% का इजाफा