मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं इंदौर में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में प्रदेश में एक ओर नदियां उफान पर हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई जिलों में सामान्य से अभी भी कम बारिश हुई है। इसके अलावा प्रदेश के बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, उज्जैन सहित कई जिलों में नदियों का स्तर काफी बढ़ गया है।
इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1 जून से 26 जुलाई तक सामान्य से 0.2% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश का ये दौर एक हफ्ते तक जारी रहेगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने 10 दिनों का कोटा पूरा कर दिया है। भोपाल में बीते 72 घंटों में करीब 4 इंच यानी 101.4 मिलीमीटर पानी बरस गया है। साथ ही माइनस में जा रहा बारिश का कोटा अब सामान्य स्थिति में पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, कल 24 घंटे में रतलाम में 120 मिमी, शाजापुर में 83 मिमी, पचमढ़ी में 56 मिमी, खण्डवा में 43 मिमी, उज्जैन में 42.4 मिमी, खरगोन में 22.4 मिमी, नौगांव में 17.4 मिमी, भोपाल में 16.9 मिमी, सागर में 16.8 मिमी, धार में 16.4 मिमी, भोपाल शहर में 12.7 मिमी, होशंगाबाद में 11.9 मिमी, इंदौर में 11.6 मिमी, गुना में 11.3 मिमी, जबलपुर में 9.8 मिमी, सीधी में 7.4 मिमी, टीकमगढ़ में 6.0 मिमी, उमरिया में 4.7 मिमी, रायसेन में 4.6 मिमी, खजुराहो में 3.6 मिमी, छिंदवाड़ा में 3.4 मिमी, सतना में 2.2 मिमी, नरसिंहपुर में 2.0 मिमी, बैतूल में 1.6 मिमी, मंडला में 1.0 मिमी, मलाजखंड में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में सामान्य से इतनी कम हुई बारिश –
अनूपपर में -3, बालाघाट में – 27, छतरपुर में -19, दमोह में -24, डिंडौरी में – 3, जबलपुर में -11, कटनी में -4, मंडला में -3, पन्ना में – 33, रीवा में -1, सागर में – 5, सतना में – 14, सिवनी में – 16, टीकमगढ़ में – 29, अशोकनगर में – 19, बड़वानी में – 29, भिंड में -8, बुरहानपुर में – 7, दतिया में – 39, धार में -22, गुना में – 17, ग्वालियर में -13, हरदा में – 4, होशंगाबाद में -3, इंदौर में -15, खरगौन में -26, मुरैना में -61, श्योपुर में -32, शिवपुरी में -15 और छिंदवाड़ा में -24 बारिश हुई है।