MP Weather : अगले 24 घंटे में मंदसौर नीमच में अति भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, धार, इंदौर रतलाम में भी भारी बारिश की संभावना के कारण ओरेंज अलर्ट जारी, रायसेन, नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर मे भी भारी बारिश की संभावना।
इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का यलो एलर्ट…
गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया जा चुका है, जिसमें बताया गया था कि सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में भारी बारिश होगी. इसी के साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, जिलों के साथ-साथ शहडोल रीवा संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे है। मौसम विभाग का अनुमान अब बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही प्रदेश में 35 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान बना रहेगा।
गौरतलब है कि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, राजधानी दिल्ली समेत उत्तराखंड हिमाचल आदि राज्य में भी बरसात की हलचल प्रारंभ हो गई है। बरसात की हलचल शुरू होने के साथ ही मानसूनी बरसात का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एक सप्ताह तक कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी।