शिवपुरी : शनिवार को शिवपुरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई। बड़ौदी, हातौद, कोटा गांव, खोड, जयनगर, राजगढ़, करैरा, अमोलपठा, तिलडबरा, छित्तीपुर, बाचरौन आदि गांवों में ओले गिरने से गेहूं, सरसों और चने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
बता दें कि, ओलावृष्टि से किसानों ने खेतों में खड़ी फसलों को अपनी आंखों के सामने नुकसान होते हुए देखा। ऐसा मंजर देख कई किसानों ने कहा, “हे भगवान, यह तूने क्या कर दिया?” ओलावृष्टि से किसान वर्ग परेशानी में आ गया है। कई किसानों की फसल कुछ ही दिनों में कटने वाली थी, लेकिन ओलावृष्टि ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचा दिया है।
नुकसान का सर्वेक्षण:
शिवपुरी जिले के किसानों ने जल्द से जल्द नुकसान का सर्वेक्षण करने और उन्हें नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। किसानों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके नुकसान का सर्वेक्षण हो और उन्हें मुआवजा दिया जाए। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, चना और धनिया की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।