दिल्ली समेत इन राज्यों में बरपेगा गर्मी का कहर, IMD ने बताई वजह

Share on:

दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में मानसून अपने सामान्य समय से दो हफ्ते पहले पहुंच गया. आमतौर पर दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में मानसून पहुंचने के बाद 10 जुलाई तक बाड़मेर पहुंचता था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवासियों को अभी भीषण गरमी का सामना पांच दिनों तक और करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मानसून तेजी से देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ा। सामान्य से दस दिन पहले ही मानसून ने पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में दस्तक दे दी.

लेकिन उत्तर भारत तक पहुंचने में न सिर्फ देरी की बल्कि अपने मूल रास्ते से भी भटक गया और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में पहुंचने से पहले ही राजस्थान का रुख करते हुए अपने आखिरी पड़ावों में एक बाड़मेर पहुंचा।