Heat Wave : अब और बढ़ेगा भीषण गर्मी का कहर, इन राज्यों में चलेगी लू की लहर

Suruchi
Updated on:
weather update summer

नई दिल्ली: गर्मी ने मार्च के अंतिम दिनों में ही अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) शुरू भी हो गई है. इसका असर आम जीवन पर काफी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का कहर और भी बढ़ने वाला है. ज्यादातार राज्यों में पारा 41 डिग्री के भी पार जा सकता है.

यह भी पढ़े – Manushi Chhillar ने ग्रीन डीपनेक ड्रेस में दिए बोल्ड पोज, Photo Viral

दूसरी ओर, दिल्ली समेत हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में हीट वेव और भी ज्यादा बढ़ सकती है. गर्मी के माहौल से फ़िलहाल अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पालावत ने कहा, “मैदानी इलाकों में हवा की गति धीमी हो रही है. तापमान में वृद्धि होगी, जिससे दक्षिण हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों और उत्तर राजस्थान में हीट वेव होगी. अगले 8 से 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.”

यह भी पढ़े – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने DA में की 3% की बढ़ोतरी

वहीं, भीषण गर्मी का कहर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में गर्म हवाओं का असर भी देखने को मिल रहा है.