रतलाम : देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं आए दिन कोई ना कोई ऐसी खबर सामने आ रही है जो कि चिंताजनक है। बता दे कि, बड़ों के साथ अब बहुत युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 17 वर्षीय युवक की रनिंग करने के दौरान अचानक धड़कनें रुक गई।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय आर्ट एंड साइंस कॉलेज के खेल मैदान में दौड़ते समय 17 वर्षीय किशोर जमीन पर गिर गया और इसके बाद फिर वहां उठ नहीं पाया उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
बताया जा रहा है कि, 17 वर्षीय युवक का नाम आशुतोष कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत निवासी बालाजी नगर थाना माणक चौक है।, जो कि रोजाना की तरह सोमवार सुबह कॉलेज ग्राउंड पर रनिंग करने आया था, लेकिन रनिंग करने के दौरान अचानक वहां जमीन पर गिर पड़ा और इसके बाद वहां नहीं उठा और उसकी मौत हो गई।
यह पूरा मामला सुबह 6:00 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद परिजन फौरन बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि, इसलिए कुछ समय में देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां पहले बड़े बुजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले देखे जाते थे, लेकिन अब युवा भी इसका शिकार हो रहे हैं।