इंदौर में चलती बाइक पर हार्ट अटैक, 26 साल के युवक ने तोड़ा दम

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कई लोगों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो रही है। बता दें कि, युवाओं में हार्ट अटैक से मृत्यु की दर तेजी से बढ़ रही है। आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं जो कि हैरान करने वाले रहते हैं।

हाल ही में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हार्ट अटैक का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, शहर में एक 26 वर्षीय युवक की चलती बाइक पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय युवक अपने छोटे भाई के साथ घर का सामान लेने जा रहा था।

मृतक का नाम राहुल रायकवार बताया जा रहा है जो मूसाखेड़ी का रहने वाला था। राहुल छोटे भाई के साथ बाइक पर घर का सामान लेने जा रहा था। रास्ते में राहुल को सीने में दर्द हुआ और वह चलती बाइक से नीचे गिर गया।

इसके बाद फ़ौरन राहुल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राहुल को साइलेंट अटैक आया था। राहुल की डेढ़ साल की बेटी है।