कम्युनल आरक्षण के विरुद्ध दर्ज याचिका पर कल होगी सुनवाई, न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ देगी फैसला

diksha
Published on:
jabalpur high court-min

जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) हाईकोर्ट (High Court) द्वारा सहायक ग्रेड तीन एवं स्टेनो के लगभग 1255 पदो पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा की जा रही भर्तियों मे 100% कम्यूनल आरक्षण लागू करने के विरूद्ध दायर याचिका की सुनवाई कल दिनांक 10/5/2022 को सीरियल कर्मांक 26 पर, मुख्य न्यायमूर्ति एवं पी के कौरव की युगल पीठ द्वारा की जाएगी. उक्त याचिका, ‘एडवोकेट यूनियन फार डेमोक्रेसी एंड शोशल जस्टिस’ की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा दायर की गई है. याचिका मे इंद्रा शहनी वनाम भारत संघ मे सुप्रीम कोर्ट द्वरा दिए दिशा निर्देशों का पालन करने तथा मेरीटोरियस रिजर्व केटेगीरी के अभ्यर्थियो को अनारक्षित मे चयन करने की राहत चाही गई है. याचिका मे एससी/एसटी/ओबीसी के अभ्यर्थियो के साक्ष्य के रूप से दस्तावेज़ सालंगन करके बताया गया है, कि प्रथम चरण की प्रतियोगी परीक्षा मे कुल 100 अंको मे से 81 अंक प्राप्त करने बाला ओबीसी का अभ्यर्थी को दितीय चरण की परीक्षा मे शामिल एवं चयन से वंचित कर दिया गया है, तथा 77 अंक प्राप्त करने वाला समान्य/अनारक्षित वर्ग का अभ्यर्थी चयनित किया गया है.

Must Read- Punjab: मोहाली इंटेलिजेंस ब्यूरो में बड़ा धमाका, रॉकेट से दागा गया ग्रेनेड

हाईकोर्ट द्वारा दिनांक 30/3/2022 को प्रकाशित उक्त रिजल्ट मे वर्गवार मेरिट भी नही बनाई गई है, जिस प्रकार संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बनाई जाती है न ही अभ्यर्थीयों के रिजल्ट सीट मे अंक डिस्कलोज किए गए है. उक्त जनहित याचिका की सुनवाई कल दिनांक 10 मई को मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ मे की जाएगी.