कर्मचारियो के लंबित प्रकरणो पर 28 नवंबरसे 1 दिसंबर तक निगम मुख्यालय पर होगी सुनवाई

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्थाई/विनियमित अस्थाई/संविदा पर नियुक्त कर्मचारियो/श्रमिको की पूर्व से प्रचलित/लंबित प्रकरणो में नियमानुसार तत्काल निराकरण करने के उददेश्य से स्वास्थ्य-स्थापना से संबंधित सफाई मित्रों के प्रकरणो के निराकरण हेतु दिनांक 28 व 29 नवम्बर 2020 को प्रातः 12 से शाम 4 बजे तक तथा अन्य कर्मचारियों से संबंधित प्रकरणो के निराकरण हेतु दिनांक 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर 2020 को प्रातः 12 से शाम 4 बजे तक निगम प्रांगण में शिविर को आयोजित करने के आदेश जारी किये गये।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा जारी आदेश के क्रम में अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में उपरोक्त शिविर का शुभारम्भ 28 नवम्बर 2020 को प्रातः 11.30 बजे निगम प्रांगण मे किया जावेगा, इस दौरान समस्त अधिकारी व कर्मचारी तत्समय शिविर पांडाल में उपस्थित रहेगे। शिविर के प्रथम व द्वितीय दिवस अर्थात दिनांक 28 व 29 नवम्बर 2020 को केवल स्वास्थ्य स्थापना संबंधी आवेदन लिए जावेगे। शिविर के तृतीय एवं चतुर्थ दिवस अर्थात दिनांक 30 नवम्बर व 01 दिसम्बर 2020 को स्थापना शाखा से संबंधित आवेदन लिए जावेगे।

विदित हो कि कर्मचारियों की ओर से समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, नियमितीकरण, विनियमितीकरण की कार्यवाही, कलेक्टर दर यथासमय लागू करना, एरियर, विभागीय जाॅच, लंबित वेतन के निराकरण आदि से संबंधित प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदनों पर प्रक्रियागत कारणों से निर्मित होने वाली विलंबता की स्थिति के परिणामस्वरूप कर्मचारी को परेशानी होती है तथा उनके द्वारा बार-बार संपर्क किया जाता है अथवा आवेदन प्रस्तुत किये जाते है जिससे अनावश्यक पत्राचार की स्थितियाॅ भी निर्मित होती है।

शिविर के अंतर्गत मुख्यालय पर कार्यरत कर्मचारियों के आवेदनों को ग्राह्य करने के लिये स्वास्थ्य स्थापना एवं सामान्य स्थापना की 03-03 टेबल स्थापित कराई जावेंगी। मुख्यालय के अतिरिक्त समस्त 19 झोनल कार्यालयों पर कार्यरत कर्मचारियों के आवेदनों को प्राप्त करने हेतु झोनवार 19 टेबल स्थापित होंगी। शिविर के दौरान मुख्यालय एवं झोनल कार्यालय से संबंधित कर्मचारियों के प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन को प्रथमतः रजिस्टर मंे इन्द्राज किया जाकर संबंधित कर्मचारी को प्राप्ति दी जावेंगी एवं पश्चात में उक्त दिवस को ही कम्प्युटर में इन्द्राज करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जावेंगी। शिविर में लगने वाली टेबलों पर झोनल कार्यालयों एवं मुख्यालय के प्राप्त होने वाले आवेदन आदि की प्राप्ति हेतु झोनवार एवं मुख्यालय के कर्मचारियों की व्यवस्था उपायुक्त (स्थापना) एवं सहायक आयुक्त (स्वा.-स्थापना) के द्वारा की जावेंगी।

ईएसआयसी व ईपीएफ से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु 2 से 17 दिसम्बर तक झोनवार शिविर आयोजित

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विनिमित, अस्थाई, सफाई मित्र कर्मचारी को ईएसआयसी व ईपीएफ की समस्त जानकारी के लिये दिनांक 2 से 17 दिसम्बर तक प्रातः 10.30 एवं दोपहर 5.30 बजे तक झोनवार शिविर आयोजित किए जाएंगे।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा विनियमित/अस्थायी/सफाई मित्र कर्मचारी को ईएसआयसी, ईपीएफ की समस्त जानकारी के लिये दिनांक 2 से 17 दिसम्बर तक प्रातः 10.30 एवं दोपहर 2.30 बजे तक झोनवार शिविर लगाकर हितलाभ की जानकारी देने के निर्देश दिये गये। उपरोक्त शिविर के अंतर्गत ईएसआयसी प्रकोष्ठ व ईपीएफ से संबंधित कर्मचारियो की समस्याओ के समाधान हेतु झोनवार शिविर आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रातः 10.30 बजे व दोपहर 5.30 क्रमशः दिनांक 2 दिसम्बर को झोन 01 व 16 में, दिनांक 7 दिसम्बर को झोन 02 व 03 में, दिनांक 8 दिसम्बर को झोन 04 व 17 में, दिनांक 9 दिसम्बर को 05 व 06 में, दिनांक 10 दिसम्बर को झोन 07 व 08 में, दिनांक 11 दिसम्बर को झोन 09 व 10 में, दिनांक 14 दिसम्बर को झोन 19 व 11 में, दिनांक 15 दिसम्बर को झोन 18 व 13 में, दिनांक 17 दिसम्बर को झोन 12, 14 व 15 में शिविर का आयोजन किया जावेगा।