कांग्रेस प्रत्‍याशी की नाम वापसी के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित, राहत मिलने की उम्मीद कम

Share on:

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के आखिरी समय पर नामांकन फॉर्म वापस ले लेने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने के बाद से कांग्रेस अब अपने सब्सीट्यूट कैंडिडेट को मैदान में उतरने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है।

बता दें कि, कांग्रेस ने सिंगल बेंच के निर्णय को चुनौती दी है। कांग्रेस की तरफ से वैकल्पित प्रत्याशी के रूप में मोती सिंह पटेल खुद न्यायालय की शरण में पहुंचे हैं। उनकी याचिका पर शुक्रवार यानी आज सुनवाई हुई इस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट द्वारा फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा गया है। आज सुनवाई 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली।

अभिभाषक विभोर खंडेलवाल द्वारा मोती सिंह पटेल की ओर से कोर्ट में पक्ष रखा। जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर हाई कोर्ट ने कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार मोती सिंह की याचिका को खारिज कर दिया था इसके बाद मोती सिंह हाई कोर्ट पहुंचे जिस पर सुनवाई हो रही है। गौरतलब है कि, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जब अक्षय कांति बम द्वारा फॉर्म भर गया था।

वहीं उस समय फार्म में वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में मोती पटेल का नाम शामिल किया गया था अब अक्षय कांति बम के नामांकन वापस ले लेने के बाद कांग्रेस मोती सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती है। इस मामले में मोती सिंह पटेल कांग्रेस को राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम मानी जा रही है।