Health Tips : आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें आंवला, चश्मे की समस्या होगी दूर

Simran Vaidya
Updated on:

Health Tips: आंवला (Gooseberry) का उपयोग करने की सलाह आयुर्वेद चिकित्सकों के द्धारा दी जाती है। इसका सेवन कई बीमारियों में बेहद फायदेमंद होता है वहीं आंखों (eyes) के लिए भी इसका सेवन करने की राय दी जाती है। आयुर्वेद के चिकित्सकों का कहना है कि यदि आपकी आंखों की रोशनी कम हो गई है तोे आंवले का सेवन करने से निश्चित ही रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि यह भी कहा गया है कि रोशनी कम होने की वजह सामान्य ही होना चाहिए।

Benefits of Amla Juice: आंवले के जूस में छिपा है सेहत का खजाना

vitamin c है आंखों के लिए बहुत जरूरी

gooseberry is beneficial for weight loss know how to make it and consume it।belly fat, amla juice, how to reduce belly fat, amla juice to reduce belly fat, gooseberry, gooseberry for weight

आंखों के स्पेशलिस्ट का कहना है कि आंखों की रोशनी यूं ही कमजोर नहीं होती है। हमारी लापरवाही से हमें परेशानी भुगतनी पड़ती है। जिस तरह से हम अपने खान-पान का ध्यान हर दिन रखते है उसी तरह से आंखों की भी देखभाल करना काफी आवश्यक है। चिकित्सकों के मुताबिक आंखों की बेहतरी के लिए विटामिन सी (vitamins C) बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा आंवले में भी vitamin C रहता है। इसलिए इसका रोजाना ढंग से इस्तेमाल आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी सहायक रहता है।

Also Read – Business Ideas: नौकरी के अलावा भी पैसा कमाना चाहते है तो शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की बंपर कमाई, जानें पूरी डिटेल

धूल मिट्टी भी खराब करती हैं आंखें

वैसे तो वाहन चलाते वक्त अधिकांश लोग धूप का चश्मा लगाते हैं, लेकिन कहीं इस मामले में लापरवाही भी बरतते हैं। कई बार वाहन चलाते वक्त धूल मिट्टी आंखों में चली जाती है और इस कारण भी आंखें खराब होने का डर बना रहता है। चिकित्सकों का कहना है कि आंखों को सुरक्षित रखना जरूरी इसलिए जितनी सावधानी हम रख सकते हैं उतना रखने का प्रयास किया जाना चाहिए।

कच्चा आंवला खाएं या फिर जूस

Amla Juice Benefits: आंवला का जूस है सेहत के लिए वरदान, Video में जानें इसके गुणकारी फायदे - Watch

वैसे तो साल भर ही आंवला बाजार में मिलता है लेकिन गर्मी के दिनों में इसका सेवन करना बहुत ही अच्छा बताया गया है। आंखों के स्पेशलिस्ट के अतिरिक्त आयुर्वेद के चिकित्सकों का कहना है कि या तो हर दिन सुबह खाली पेट कच्चा आंवला खाया जाए या फिर अच्छी किसी कंपनी द्वारा बनाया गया आंवले का जूस भी सेवन किया जा सकता है।

भोजन में भी बरततें है लापरवाही

वैसे एक अध्ययन से यह भी पता चलता है कि हम भोजन तो करते हैे लेकिन इसमें पोष्टिक तत्वों की कमी बनी रहती है। शरीर को स्वस्थ्य रखने के  पौष्टिक तत्वों का भोजन में शामिल करना जरूरी है। इसलिए ध्यान रखा जाए कि यदि आंखों की रोशनी उम्र के पहले कम नहीं करना है तो फिर आंवले का सेवन करने की आदत ही बना लें।

Related Posts: 

 Health Tips: डायबिटीज और हाई बीपी को जड़ से खत्म करना है तो आजमाएं ये आसान तरीका, इस आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से होगा तुरंत लाभ

 इन 4 परिस्थितियों में कभी भूलकर भी न खाएं पपीता, सेहत को हो सकते है ये बड़े नुकसान

Health Tips: मांसपेशियों की मजबूती के लिए बेहद फायदेमंद है ये चीजें, प्रोटीन की कमी को करती है पूरा