आंवला को आयुर्वेद में चिर यौवन देने वाला फल कहा जाता है. यानि जो लोग रोजाना आंवला खाते हैं वो हमेशा जवान रहते हैं. आंवला को आंखों, बालों, त्वचा और पेट के लिए गुणकारी माना जाता है. आंवला जितना फायदेमंद है उसके पत्ते भी उतने ही लाभकारी होते हैं। आंवले के पत्तों में कई औषधीय गुण छुपे हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. आयुर्वेद में आंवला के पत्तों को भी शरीर के लिए बहुत अच्छा माना गया है. आंवला के पत्ते आपके शरीर के लिए टॉनिक का काम करते हैं. अगर आप सुबह खाली पेट आंवला के पत्ते खाते हैं तो इससे शरीर में जमा गंदगी को निकालने में आसानी होती है. आंवला के पत्ते बॉडी को डिटॉक्स करते हैं और कई बीमारियों से भी बचाते हैं.
आंवला के पत्ते खाने के फायदे
आंवला के पत्तों के भी कई औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने और रोगों से लड़ने की ताकत देते हैं. अगर आप सुबह खाली पेट आंवला के पत्ते चबाते हैं, तो इसका शरीर पर बहुत ही गहरा और सकारात्मक असर हो सकता है. शरीर के लिए आंवला जितना फायदेमंद है उतना ही उसके पत्ते भी लाभकारी हैं. सुबह खाली पेट आंवला के पत्ते चबाने से शरीर में जमा सारी गंदगी निकल जाएगी. जानिए आंवला के पत्ते खाने के फायदे और सेवन का तरीका.
सुबह खाली पेट आंवला के पत्ते खाने के फायदे
अगर सुबह आंवला के कुछ पत्ते खाते हैं तो इससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं. इससे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद मिलती है. जिन लोगों को पेट की समस्या रहती है उनके लिए आंवला के पत्ते फायदेमंद होते हैं. आंवला के पत्ते खाने से कमजोरी, थकान और ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. आंवला के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करते हैं. इससे जोड़ों का दर्द और गठिया की समस्या कम होती है. आंवला के पत्ते लिवर को डिटॉक्स करते हैं और मेटाबॉलिज्म तेज करने में मदद करते हैं. इससे वजन घटाने में भी आसानी होती है.
कैसे करें आंवला के पत्तों का सेवन
आंवला के पत्ते सुबह खाली पेट भी खा सकते हैं. इसके लिए 5 आंवला के पत्ते लेकर धो लें और फिर इन्हें चबा लें. आप पत्ते नहीं चबा रहे हैं तो उसका पाउडर बना लें. आंवला के पत्तों का जूस बनाकर भी पी सकते हैं. इस तरह पूरे 1 महीने तक आंवला के पत्तों का सेवन करें. इससे आपको काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
आंवला के पत्ते में पाए जाने वाले पोषक तत्व
आंवला के पत्तों में भी आंवला की तरह विटामिन-सी होता है. फाइबर से भरपूर ये पत्ते आयरन और कैल्शियम का अच्छा सोर्स हैं. इसमें पाया जाना वाला टैनिन और एंटीऑक्सीडेंट बालों और त्वचा को स्वस्थ रखते हैं. आंवला के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफेक्शन गुण होते हैं.