Site icon Ghamasan News

एलर्जी के कारण स्किन हो गई है खराब? तो इन घरेलू नुस्खों से वापस पाएं दमकती त्वचा

skin allergy

skin allergy

अगर एलर्जी के कारण स्किन खराब हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. त्वचा पर एलर्जी के लक्षण जैसे लालिमा, खुजली, दाने, सूजन या जलन आमतौर पर बाहरी कारकों या इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया के कारण होते हैं. तो वहीं कुछ लोगों को धूल-मिट्टी, पसीना, गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स या मौसम में बदलाव – ये सभी कारण बन सकते हैं त्वचा पर एलर्जी के नतीजा? स्किन पर जलन, खुजली, लालपन, रैशेज या दाने जो न केवल दिखने में खराब लगते हैं, बल्कि दर्दनाक भी हो सकते हैं.  लेकिन घबराइए नहीं! अगर सही समय पर कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय अपना लिए जाएं, तो ये एलर्जी न केवल ठीक हो सकती है, बल्कि आपकी स्किन को वापस मिल सकता है उसका नेचुरल ग्लो.

एलर्जी से खराब हुई स्किन को ठीक करने के लिए अपनाएं ये हैं घरेलू नुस्खे

1. एलोवेरा जेल- ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालें, उसे सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएं, 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

फायदा: सूजन कम करता है, खुजली और लालपन में तुरंत राहत, स्किन को ठंडक पहुंचाता है.

2. नीम की पत्तियां- मुट्ठीभर नीम की पत्तियां पानी में उबालें, उस पानी से प्रभावित त्वचा को धोएं या नहाएं.

फायदा: नीम में होते हैं एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण, फंगल इंफेक्शन और स्किन एलर्जी को जड़ से खत्म करता है.

3. हल्दी और दही का पेस्ट- 1 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं, स्किन पर 15 मिनट के लिए लगाएं, गुनगुने पानी से धो लें.

फायदा: हल्दी इंफ्लेमेशन कम करती है, दही स्किन को नरम और ठंडा बनाता है

4. बेसन और गुलाब जल – 2 चम्मच बेसन में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं, प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें.

फायदा: स्किन की गंदगी और एलर्जी कारक हटाता है, स्किन को नेचुरल निखार देता है.

5. नारियल तेल- रात को सोने से पहले स्किन पर हल्का गर्म नारियल तेल लगाएं, सुबह गुनगुने पानी से धो लें.

फायदा: एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर, स्किन की खोई नमी लौटाता है और उसे मुलायम बनाता है.

Exit mobile version