Site icon Ghamasan News

अगर आप भी चाहते हैं स्कार्स फ्री स्किन, तो गुलाब जल में मिलाकर लगाए ये 3 चीजे

अगर आप भी चाहते हैं स्कार्स फ्री स्किन, तो गुलाब जल में मिलाकर लगाए ये 3 चीजे

दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं होगा जिसे चमकती, खिलखिलाती, मुलायम त्वचा की चाहत न हो। हालांकि आजकल कई लोग अपने चेहरे के दाग, धब्बे, बेदाग त्वचा से बहुत परेशान हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे आसान और सस्ता उपाय बताने जा रहे हैं। जिससे आप आसानी से अपने घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।गुलाब जल प्राकृतिक एजेंट के रूप में काम करता है यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए टोनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है साथ ही त्वचा को क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है।

गुलाब जल और ग्लिसरीन

सामग्री : 3 टेबलस्पून प्लेस ग्लिसरीन, 2 टेबलस्पून शुद्ध गुलाबजल, एक टेबल स्पून नीबू का रस,कांच की बोतल, फेशियल क्लिंजर, तौलिया ।

विधि : फैसियल क्लींजर से सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें। तौलिए से हल्के हाथों से पोछकर पानी हटा ले। ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के जूस को मिलाकर बोतल में स्टोर करें हर रोज थोड़ा लिक्विड लेकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। चेहरे की हल्के हाथों से तब तक मसाज करे जब तक त्वचा पूरा लिक्विड सोख न ले रात को सोने से पहले इस लिक्विड का इस्तेमाल करें इस्तेमाल करने से चेहरे को नमी और मुलायम पन मिलेगा।

मुल्तानी मिट्टी, दूध और गुलाब जल

सामग्री : 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1टेबलस्पून शुद्ध गुलाबजल, फैसियल क्लींजर, 1 टेबलस्पून दूध, तौलिया।

विधि: चेहरे को फैसियल क्लींजर से धोकर तौलिए से सुखा लें इसके बाद मुल्तानी मिट्टी दूध और गुलाब जल को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें अच्छी तरह से सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें ऐसा आपको हफ्ते में एक से दो बार करना है। मुल्तानी मिट्टी को आमतौर पर ऑइली स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस फेस मास के समय दूध गुलाब जल होने के कारण ही स्क्रीन की ब्राइटनेस दूर करने में मदद करता है यह त्वचा के दाग धब्बों को हल्का करता है साथ ही यह माल डेड स्किन को हटाने पोषण देने और मुलायम बनाने में भी मदद करता हैं।

गुलाब जल और चंदन

सामग्री : 1 टेबलस्पून चंदन का पाउडर, आधा टेबलस्पून नारियल का तेल, आधा टेबलस्पून बदाम का तेल,1 टेबलस्पून शुद्ध गुलाब जल फैसियल क्लींजर लिया।

विधि : चेहरे को फैसियल क्लींजर से धोकर तौलिए से सुखा ले। चंदन पाउडर, तेल और गुलाब जल को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा कर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अच्छी तरह से सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
इस पेस्ट को कम से कम हफ्ते में एक या दो बार जरूर लगाएं। चंदन पाउडर पोषण देने के साथ ही डैड स्किन को हटाने में भी मदद करता है। इसके अलावा तेल और गुलाब जल मिलाकर लगाने से त्वचा की खोई नमी बापिस आ जाती है। यह फेस पैक ड्राई स्किन को तुरंत नमी देता है।

 

 

Exit mobile version