Site icon Ghamasan News

इस वजह से युवाओं में हो रहा है ज्वाइंट पेन, आप भी हो जाए सावधान

इस वजह से युवाओं में हो रहा है ज्वाइंट पेन, आप भी हो जाए सावधान

आजकल कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कम उम्र में ही कई बिमारियों का सामना करना पड़ता हैं। अब यंग लोग भी ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) हड्डियों से जुड़ी बीमारी से जूझ रहें हैं। जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही हड्डियों से जुड़ी बीमारियां भी होती हैं। लेकिन अब मिलावटी खाने और गलत लाइफस्टाइल से सेहत बिगड़ती जा रही है। जिसके कारण अब युवाओं को भी ज्वाइंट पेन की दिक्कत हो रही है। वैसे तो ये परेशानी बुढ़ापे में आती है लेकिन अब युवाओं को भी होने लगी है।

35 से 40 साल उम्र के लोगों को हो रही ये दिक्क्त

ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) बीमारी अधिकतर 55 की उम्र के बाद ही होती है, लेकिन अब 35 से 40 की उम्र के लोगों को भी परेशानी हो रही है। तो चलिए जानते है इसके वॉर्निंग साइन…..

क्यों होती हैं ज्वाइंट पेन की परेशानी?

इसका मुख्य कारण लंबे समय तक बैठना भी है।
इसके अलावा हम कभी वज़नी सामान उठा लेते है तो उससे भी ये दिक्कत हमें शुरू हो जाती है।
यदि हमें कभी घुटने पर लग जाती है तो हमें ज्वाइंट पेन की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यदि हमें शुगर है तो, इसके कारण भी ज्वाइंट पेन हो सकता है।
इसका जेनेटिक कारण भी हो सकता है।

Also ReadPrices of Medicines: इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद अब 1 अप्रैल से महंगी होगी दवाइयां, 10 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम

 

ज्वाइंट पेन की वॉर्निंग साइन

घुटनों में सूजन होना
जॉइंट्स का लाल होना
डिप्रेशन होना
थकान होना
कम्फ़र्टेबल नहीं होना

Exit mobile version