Indore News : निगम के ड्रेनेज कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर केा स्वच्छता में चार बार नंबर वन बनाने के साथ ही शहर की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने वाले निगम के ड्रेनेज कर्मचारियो का झोनवार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। परीक्षण शिविर के तहत दिनांक 6 से 10 अगस्त 2021 तक निगम के समस्त झोनल कार्यालयो पर पदस्थ 700 से अधिक ड्रेनेज कर्मचारी, 20 सुपरवाईजर, 85 डेªनेज दरोगा, टास्कफोर्स के कर्मचारियो सहित 900 से अधिक कर्मचारियो का बीमा अस्पताल व श्री अरविंदो अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा।

इसी क्रम में आज दिनांक 6 अगस्त से 7 व 8 अगस्त 2021 तक झोन क्रमांक 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 18 व 19 के 164 से अधिक ड्रेनेज कर्मचारियो का नंदानगर स्थित बीमा अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ड्रेनेज कर्मचारियो के हाईट, वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, नाक-कान, त्वचा, आंखे व अन्य का बीमा अस्पताल के डाॅक्टरो द्वारा परीक्षण करते हुए, आवश्यकतानुसार अस्पताल से दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई।

ड्रेनेज कर्मचारियो के बीमा अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश मैन्दोला द्वारा किया गया, इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री राजेन्द्र राठौर, श्री सुरेश कुरवाडे व अन्य उपस्थित थे। इसके साथ ही दिनांक 7 अगस्त से आगामी 3 दिवस तक झोन क्रमंाक 1, 2, 3, 4, 12, 14, 15, 16 के ड्रेनेज कर्मचारियो का श्री अरविंदो अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा।