अप्लास्टिक एनिमिया की जागरूकता के लिए निकला स्वास्थ रथ, सांसद ललवानी ने दिखाई हरी झंडी

Rishabh
Published on:

इंदौर 28 फरवरी 2021: आमतौर पर एनिमिया को लोग छोटी बीमारी समझते हैं और इसे गंभीरता से नहीं लेते, जबकि ये एक ऐसी बीमारी है, जो कई अन्य बीमारीयों को जन्म देती है। प्रतिवर्ष 4 मार्च को विश्व एनिमिया दिवस मनाया जाता है l आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन एवं मेडिकल और हेल्थ मैग्जीन सेहत एवं सूरत और एडवांस्ड होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च एवं वेलफेसर सोसायटी के सहयोग से एनिमिया अवेयरनेस पर प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता  है।

इसी श्रंखला में इस वर्ष भी एनिमिया के बारे में जागरुक करने के साथ ही उसके कारण खतरों, बचाव और इलाज की जानकारी देने के लिए एक स्वास्थ रथ तैयार किया जिसे आज इंदौर सांसद संकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमे 5 से 6 वोलिएंटर्स भी साथ में रहेंगे। ये लोग होम्योपैथिक इलाज तथा खान–पान  के बारे में जानकारी के साथ साथ, बुकलेट  भी नि:शुल्क लोगों को प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा – आज जिस तरह एक महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है उस वक्त सभी को मिलकर इस समाज और विश्व कल्याण के लिए प्रयास करना चाहिए  साथ की बीमारी और उससे कैसे बचा जा सके उसके लिए सभी को जागरूक करना भी बहुत आवश्यक है।  ड़ॉ  ए के द्विवेदी हमेशा समाज कल्याण के लिए अग्रसर रहते है आज जो उन्होंने अप्लास्टिक एनिमिया की जागरूकता के लिए जो कदम उठाया है और जो हर वर्ष इस तरह का आयोजन वे करते है वो सराहनीय है।

उन्होंने होमियोपैथी और नेचुरल पैथी पर बहुत अच्छा काम किया है जिसके लिए में उन्हें शुभकामनाए देता हूँ, की वे आगे भी इसी तरह जन  जागरण का कार्य करते रहेंगे। भारत सरकार भी अपने आयुष मंत्रालय द्वारा होमियोपैथी और नेचुरल पैथी पर कार्य कर रही है और इसे विश्व भर में आगे ले जा रही है। हम अपनी पुरानी पद्धति द्वारा स्वास्थ लाभ ले सके इस पर हमें जोर देना चाहिए।

आयुष मन्त्राल के सदस्य एवं एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर के संचालक  डॉ. एके द्विवेदी ने बताया – स्वास्थ रथ एनिमिया के खतरों के साथ उसके बचाव और इलाज की जानकारी देने के लिए ही इस रथ को शहर में घुमाया जायेगा। 28 फरवरी को एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर गीताभवन रोड, मनोरमा गंज से सुबह 9.30 बजे सांसद शकर लालवानी द्वारा रवाना किया  गया।  यह रथ  4 मार्च तक शहर के कई इलाको में घूमेगा और लोगो को अप्लास्टिक एनिमिया के बारे में जागरूक करेगाl इस रथ की यात्रा 4 मार्च को होटल अमर विलास ए बी रोड पर ख़त्म होगी, जहा पर नि:शुल्क अप्लास्टिक एनिमिया अवेयरनेस सेमीनार भी आयोजीत होगा । नि:शुल्क सेमिनार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।