HDFC एवं महिला बाल विकास इंदौर ने किया पेशेंस मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन

Share on:

इंदौर : एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एवं महिला बाल विकास विभाग इंदौर द्वारा विभागीय कर्मचारियों और सखी (वन स्टॉप केन्द्र) कर्मचारियों, परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओ के लिए पेशेंस मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों और परामर्शदाताओं को आवेग का प्रभाव, आवेग के ट्रिगर, महामारी के दौरान धैर्य प्रबंधन जैसी बातों को समझने तथा उनके प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. वंचना सिंह परिहार के नेतृत्व में हुआ, जो की सखी (वन स्टॉप केन्द्र) महिला बाल विकास विभाग इंदौर की प्रशासक है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. परिहार ने पेशेंस मैनेजमेंट और उनसे जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला। इस विशेष कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के जोनल हेड एमपी जोन श्री सुनील पंजवानी मुख्य रूप से शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में जुड़े असेंट्स सोलूशन्स ऐ ट्रेनिंग एंड कंसल्टिंग आर्गेनाईजेशन के संस्थापक श्री अमित माथुर ने मुख्य रूप से पेशेंस मैनेजमेंट के बारे में सभी श्रोताओं को गहराई से समझाया। इसके उपरांत कॉर्पोरेट सैलरी जोनल हेड एमपी-सीजी एचडीएफसी बैंक श्री अर्णव सूरी ने सभी श्रोताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में एरिया अधिग्रहण प्रमुख एमपी जोन एचडीएफसी बैंक सुश्री आयुषी तिवारी ने सभी श्रोताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।