OMG! क्या आपने देखा है 20 लाख की कीमत वाला ये खरबूजा, फायदे जान हो जाओगे हैरान

Share on:

नई दिल्ली : अक्सर आपने बाजार में कई तरह के फल-फ्रूट्स को बिकते हुए देखा होगा जिनकी कीमत कम से कम 20 रुपये किलो और अधिकतम 200 रुपये किलो तक होती है. परन्तु आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी कीमत जानकार आप दंग रह जाएंगे.

Most Expensive Fruit: సూర్యకాంతిలో పెరిగే పండు..కిలో రూ.రూ.20 లక్షలు | Most Expensive Fruit Yubari Melon

जी हां, यह कोई साधारण फल नहीं बल्कि दुनिया का वाला सबसे महंगा फल है, जिसकी कीमत 20 लाख है. आपको बता दे कि दुनिया के सबसे महंगे बिकने वाले इस फल का नाम ‘युबारी खरबूज’ (Yubari Melon) है.

ABURI Market: A limited number of Japan's famous Hokkaido Furano Melons is coming - Foodology

आपको बता दे कि यह फल हर कही नहीं उगाया जा सकता है इस फल को सिर्फ जापान में उगाया जाता है. जापान में भी इसे बहुत काम मात्रा में उगाया जाता है इस वजह से इसे बाहर नहीं भेजा जाता. यही कारण है कि युबारा खरबूज सिर्फ जापान में ही मिलता है. आपको बता दे कि यह फल महंगा होने के साथ-साथ काफी नाजुक भी होता है.

Why Are Yubari Melons So Expensive? - Fanatically Food

अब बात की जाए इससे होने वाले फायदे की तो, इस फल को खाने से डिहाड्रेशन कम होता है साथ ही यह इम्युनिटी को बढ़ाता है. इतना ही नहीं यह फल स्कीन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है साथ ही यह ब्लड प्रेशर भी कम करता है. और सबसे बड़ा फायदा इसका कैंसर में भी यह फल काफी उपयोगी माना जाता है.