इंदौर: हाऊल समूह ने शहर को दिया निःशुल्क लाइब्रेरी और फ़िल्म क्लब

Share on:

इंदौर: हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बमबारी की 77वीं वर्षगाँठ पर इंदौर स्थित हाऊल समूह ने मंगलवार को शहर के सुखलिया क्षेत्र में एक निःशुल्क लाइब्रेरी और फ़िल्म क्लब का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत हाऊल क्लब के विचार और उद्घाटन की तिथि 9 अगस्त ही क्यूँ चुनी गई यह बताते हुए की गई।

हाऊल क्लब के महासचिव प्रणय त्रिपाठी ने बताया कैसे 6 और 9 अगस्त के दिन हुई ये परमाणु बमबारी समस्त मानव जाति और मानव सभ्यता पर एक दाग है। उन्होंने बताया “सिर्फ एक वैज्ञानिक चेतना और श्रम से पूर्ण ज़िंदगी ही दुनिया को बेहतर बना सकती है और साथ ही अच्छी जिंदगी का रास्ता अच्छी किताबें, अच्छा सिनेमा और अच्छी कला से हो कर ही गुज़रता है। जन शिक्षा से ही आने वाले वक्त में इस तरह का नरसंहार या अपराध रोकना सम्भव होगा।”

Must Read- इंदौर : रक्षाबंधन पर सिटी बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी महिलाएं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की घोषणा

उद्घाटन समारोह के बाद ख्यात जापानी फिल्मकार शोही इमामुरा की हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बमबारी की घटना पर आधारित एक कृति ‘ब्लैक रेन’ की प्रदर्शनी रखी गयी। फ़िल्म अगस्त के उस विभीषिका भरे दिन से शुरू हो कर युद्ध के बाद के जापान एवं उस समाज का सजीव चित्रण एवं आलोचनात्मक पहलु प्रस्तुत करती है।

कार्यक्रम में कला एवं अन्य विषयों के विद्यार्थियों की ख़ास उपस्थिति रही। फिल्म प्रदर्शनी के बाद उपस्थित सभी ने फ़िल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। कुछ विद्यार्थियों ने इस शुरुआत के लिए किताबें भी भेंट की। कार्यक्रम के आयोजन में हाऊल समूह से ताशिव और संदीप मौजूद थे। व्यवस्था एवं प्रबंधन का काम हर्ष, निशिता, तनिष्क, अभिषेक एवं देव ने संभाला। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार हाऊल क्लब के महासचिव प्रणय ने व्यक्त करा।