हाथरस केस : आरोपियों के घरवालों से सीबीआई की पूछताछ शुरू, उनके घर पहुंची जांच टीम

Share on:

उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस गैंगरेप मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी। सीबीआई का आज यानी गुरुवार को तीसरा दिन है जांच का। इस दौरान सीबीआई की टीम पहुची आरोपियों के घर और वहां परिवार वालो से पूछताछ किया। सीबीआई ने सोमवार से हाथरस मामले की जांच शुरू की थी , इस दौरान बुधवार को सीबीआई ने पीड़ित परिवार वालो के साथ भी पूछताछ की थी।

अधिकारियो ने बताया कि कथिक की 19 वर्षीय दलित युवती के गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ किये थे एवं घटना स्थल की जांच करके सबूत जोड़ने का प्रयास किये थे। उन्होंने जारी बयान में कहा कि 2 दिन पहले को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार सुबह बुलगढ़ी गांव में घटना स्थल पर पहुंची टीम ने पीड़िता के भाई से उसका बयान दर्ज करवाने को कहा था .

पीड़ित पक्ष एवं गवाहों को त्रि स्तरीय सुरक्षा
मामले की गंभीरता को समझते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार एवं गवाहों को त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान करवाई है। वहीँ सीबीआई ने हाथरस टीम के अधीक्षक के अधीन चार नए अधिकारियों को नियुक्त किया है। डिप्टी एसपी सीमा पाहुजा, डिशनल एसपी वीके शुक्ला, डिप्टी एसपी आरआर त्रिपाठी और ए श्रीमैथी को टीम में शामिल किया गया।

अधिकारियो ने कहा है की घटना स्थल की जांच सीबीआई टीम ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (सीएफएसएल) के फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिल कर की है।