हाथरस गैंगरेप: अभिषेक बच्चन से लेकर इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा, कही ये बात

Ayushi
Published on:

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता ने बीते दिन दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। 15 दिनों से बलात्कार पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी। हालांकि दरिंदों का शिकार हुई युवती की मंगलवार को मौत हो गई। एक बार फिर कोई निर्भया बना है। देशभर में इस घटना को लेकर लोग आक्रोश में है। साथ ही बॉलीवुड ने भी इस घटना की घोर निंदा की है। अभिषेक बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़े कलाकारों ने युवती को न्याय दिए जाने की मांग की है।

आपको बता दे, अभिषेक बच्चन ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये सब हर हालत में रुकना चाहिए। ये बहुत ही घिनौना है। #Hathras.. दरअसल, देशभर में तेजी से और लगातार बढ़ रहे रेप के मामलों से हर कोई खफा है। हर कोई उन सभी दरिंदो को कड़ी सजा दिलवाना चाहता है। वहीं बॉलीवुड में भी इस मामले में सेलेब्स के दिलों में काफी ज्यादा गुस्सा है। सितारे इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

अभिषेक-अक्षय के अलावा स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, दीया मिर्जा, हुमा कुरैशी, फरहान अख्तर सहित कई स्टार्स ने ट्वीट किया है। सभी का यही कहना है कि आखिर कब देश सबक लेगा और इस तरह के दर्दनाक मामले खत्म होंगे। अभिषेक के अलावा अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि हाथरस में बहुत ही दर्दनाक गैंगरेप के मामले से गुस्से में और फ्रस्ट्रेटेड हूं। ये सब कब रुकेगा? कानून और एजेंसियों को सख्त होना चाहिए और ऐसी सजा देनी चाहिए ताकि रेपिस्ट ऐसा दोबारा करने से डरें। दोषियों को फांसी दो। अपनी बहन-बेटियों को बचाने के लिए आवाज उठाएं, कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं।

आपको बता दे, 14 सितंबर को हाथरस की युवती के साथ गांव के ही दबंगों ने गैंगरेप किया। इन दरिंदो ने लड़की के साथ मारपीट भी की। हैरानी वाली बात ये है कि हाथरस पुलिस की एफआईआर में गैंगरेप का जिक्र नहीं है। लेकिन पीड़िता के घर वाले इस बात का आरोप लगा रहे है कि ये रेप है।