हाथरस केस : AIIMS में भर्ती उमा भारती ने योगी सरकार पर किया तीख़ा प्रहार, किए एक के बाद एक कई ट्वीट

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई अमानवीय घटना को लेकर इस समय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार न केवल विपक्ष बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर भी है. इस मामले पर अब मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज़ नेता उमा भारती ने योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है.

उमा भारती ने इस घटना को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इस दौरान उमा भर्ती योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस से नाखुश नज़र आईं. उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा कि, पुलिस ने जल्दबाजी में पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं अब पुलिस ने गांव और परिवार की घेराबंदी की है. बता दें कि पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.

उमा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, ”मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नही है की एसआइटी जाँच में परिवार किसी से मिल भी ना पाये. इससे तो एसाईटी की जाँच ही संदेह के दायरे में आ जायेगी” बता दें कि कल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए थे, वहीं आज टीएमसी के नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे, हालांकि यूपी पुलिस ने किसी को भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया.

उमा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ”मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा. पहले तो मुझे लगा की मै ना बोलूँ क्यूँकि आप इस सम्बंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे. किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे विभिन्न आशंकाये जन्मती है.”

उमा भारती ने साथ ही कहा कि, जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलूंगी. इस दौरान उमा भारती ने सीएम योगी को साफ सुथरी छवि का शासक भी बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि, मीडियाकर्मियों और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उमा भारती इस समय AIIMS ऋषिकेश में भर्ती है. कुछ दिनों पहले उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनका स्वास्थ्य इस समय बेहतर है.