हाथरस केस : आप सांसद के चेहरे पर फेंकी गई स्याही, पीड़ित परिवार से मिलने के बाद भाजपा पर बरसें

Share on:

हाथरस : देश में इस समय हाथरस केस की चर्चा हर ओर हो रही है. एक के बाद एक लगातार विपक्षी दलों के नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं और इससे सियासी पारा भी लगातार अपने चरम पर पहुंच रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हाथरस की ओर कूच किया. वे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचें और उन्हें सांत्वना दी. लेकिन इससे पहले उनका विरोध किया गया और उन पर स्याही फेंक दी गई.

आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई है. जिसमे संजय सिंह के कपड़ों पर स्याही साफ़-साफ देखी जा सकती है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि, पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे @AamAadmiParty सांसद @SanjayAzadSln जी पर स्याही फेंकवा कर भाजपा ने आज अपने स्याह पक्ष को उजागर कर दिया है. संजय सिंह जी पर जो स्याही फेंकी गई है उसी स्याही से योगी के काले कारनामों का काला इतिहास लिखा जाएगा.

पीड़ित परिवार से मुलाक़ात के बाद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, यहां पर किसी को भी आने नहीं दे रहे हैं. सब को डंडों से मारा जा रहा हैं. योगी जी क्या कहना चाहते हैं, वह अपने आप को चौकीदार कहते थे. इस दौरान संजय ने सख़्त लहजे में योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार दरिंदों को बचाने में जुटी हुई है. दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को रोक लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जाने की इजाजत दी गई. इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे.