हाथरस : हाथरस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के कलेक्टर प्रवीण कुमार और एसपी विक्रांत वीर सहित कई बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित अधिकारियों में कलेक्टर और एसपी के अलावा सीओ राम शाबद, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह और हेड कांस्टेबल महेश पाल पर भी गाज गिरी है. सीएम के आदेश के बाद इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है. इन निलंबित अधिकारियों के साथ ही घटना स्थल से संबंधित थाना क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों, वादी, प्रतिवादी का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट भी होगा. जबकि पीड़िता के परिवार को भी इस प्रक्रिया से गुजरना होगा.
जानकारी के मुताबिक़, पुलिस द्वारा इस केस में की गई अनदेखी और जल्दबाजी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज है. निलंबित कलेक्टर और एसपी विक्रांत सिंह केस में कार्रवाई को लेकर पीड़ित परिवार के निशाने पर भी थे. पीड़ित परिवार ने कलेक्टर प्रवीण कुमार पर उन्हें डराने और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस संबंध में प्रवीण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ऐसे में सीएम योगी ने सख़्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को भी सस्पेंड कर दिया.
हाथरस के नए एसपी विनीत जायसवाल…
बता दें कि हाथरस के एसपी विक्रांत वीर को निलंबित करने के बाद शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है.