हाथरस मामला: लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, 2 नवंबर को आएगा फैसला

Akanksha
Published on:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हाथरस के स्थानीय प्रशासन को फटकाई लगाई। बता दे कि, इस मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। वही अब अगली सुनवाई की तारीख 2 नवंबर तय की गयी है। साथ ही, एडिशनल एडवोकेट जरनल वीके शाही ने कोर्ट में यूपी सरकार का पक्ष रखा।

बता दे कि, इससे पहले सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिवार ने कहा कि, उनको नहीं पता दाह संस्कार वाला शव उनकी बेटी का या किसी और का है। परिवार ने कहा बिना सहमति के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट में सरकार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।

वही, सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई बंद कमरे में हुई। सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार के अलावा डीजीपी, एडीजी लॉ एंड आर्डर, एसीएस होम के अलावा कमरे में कोई नहीं था।