CBI के हाथों में ‘हाथरस’ केस, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Share on:

हाथरस : हाथरस केस में शुक्रवार को सीएम योगी ने प्रशासन के बड़े अधिकारीयों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी-डीएसपी सहित 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. वहीं लगातार सीएम योगी इस मामले में सख़्ती के साथ अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं. अब सीएम योगी ने हाथरस केस के लिए CBI जांच के आदेश दिए हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक ट्वीट किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से @UPGovt इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है. इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं.”

योगी के साथ ही सीएमओ ने भी अपने आधिकारिक एकाउंट से इस केस में सीबीआई जांच को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा गया है कि, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं. बता दें कि इससे पहले बहुजन समाजवादी पार्टी यानी कि बसपा के सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर के माध्यम से इस केस को CBI को सौंपने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपील की थी.

बता दें कि शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस उनके निवास पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचे थें. वहीं अपर मुख्य सचिव(गृह) रजनीश अवस्थी भी पीड़ित परिवार के घर गए थे. जबकि शनिवार शाम को SIT की टीम भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आईं. इस दौरान SIT की टीम ने कहा कि, हम पीड़िता के पिता के बयान लेने के लिए आए थे.