हाथरस: गुस्साए दबंगों ने पिता को गोलियों से भूना, बेटी से छेड़छाड़ की करी थी शिकायत

Rishabh
Published on:

उत्तर प्रदेश: यूपी अपराधियों का गढ़ बना हुआ है, इस बार प्रदेश की बेटी से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ शिकायत करने वाले पिता को अपनी जान गवाना पड़ी है। ये मामला यूपि के हाथरस का है जहा अपनी बेटी से छेड़-छाड़ करने की शिकायत में एक पिता ने अपनी जान गवा दी, पिता की इस शिकायत से चिड़े लड़को ने पिता के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया, और उसकी निर्मम हत्या कर दी।

बता दें कि ये मामला हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर का है जहां कुछ साल पहले युवक ने इनकी बेटी से छेड़ छाड़ की थी जिसकी शिकायत पिता ने पुलिस से की और तब से ये रंजिश चली आ रही थी जिसके बीते दिन सोमवार के दिन शाम को अपने खेत में आलू की खुदाई करा रहे लड़की के पिता अमरीश पर चार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इन अपराधियों ने अमरीश पर कई राउंड गोलिया चलाई और उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया जिसके बाद गोली की आवाज से खेत के अन्य लोग वहां से भाग गए। लड़की के पिता को गोली लगने के बाद जब अस्पताल ले जाया जा रहा था उस दौरान उसकी रास्ते मे मौत हो गई।

इस घटना के बाद जब अस्पताल में अपने पिता के मृत शरीर को देखकर हतप्रभ रह गई और अस्पताल में खड़े लोगो के सामने जोर जोर से रोकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लग गई और दोषियों को सजा दिलाने की मांग करने लगी। लड़की का कहना है कि, ‘मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी, और इस बात के लिए से आम मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.’ इसके साथ ही लड़की ने गोली मारने वाले का नाम भी लिया है वो उसका नाम गौरव शर्मा पुकार रही है जिसके साथ इस वारदात में उसके अन्य तीन साथी भी थे। इस मामले को लेकर यूपी में CM योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिए है, फिलहाल एक आरोपी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।