Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट समेत दिया इस्तीफा, BJP-JJP गठबंधन भी टूटा

Share on:

लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में हलचल मच गई है। हरियाणा में मनोहर लाल खट्‌टर की सरकार ने आज इस्तीफा दे दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने राजभवन पहुंचकर अपने मंत्रिमंडल के साथ सामूहिक इस्तीफा दिया।

‘सीएम ने दिया इस्तीफा’

सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा दिया है। यह भी खबर है कि इस बार प्रदेश में नया सीएम बनाया जा सकता है और मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वा सकते है। माना जा रहा है कि अब प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।

‘BJP-JJP गठबंधन टूटा’

इसी बीच एक बड़ी कहबर यह भी है कि प्रदेश में भाजपा-जजपा का गठबंधन भी टूट चूका है। प्रदेश के हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। हमारे हिसाब से गठबंधन टूट गया है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में सभी 10 की 10 सीटों पर चुनाव जीतेगी। गोपाल कांडा ने कहा कि पहले भी जजपा की कोई जरूरत नहीं थी।