मंत्री अनिल विज को लगा कोवैक्सीन का टीका, भाई की आंखें हुई नम, तो किसी की सांसें गई थम

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़ : हाल ही में हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद के शरीर पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कराने का ऐलान किया था. जहां आज अनिल विज को देसी कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण में पहला टीका लगा दिया गया है. बता दें कि अब अनिल विज की 42 दिनों के बाद जंच होगी. देश को इस वैक्सीन से बहुत उम्मीदें है और अगर यह वैक्सीन सभी की उम्मीदों पर खरी उतरती है तो बहुत जल्द इसे देश के कोने-कोने में पहुंचाया जाएगा.

मंत्री अनिल विज को जब कोरोना वैक्सीन का टीका लग रहा था तो वहां मौजूद अधिकारी, उनके भाई और अन्य लोग बड़े हैरान हो गए थे. ट्रायल के दौरान विज के पास मौजूद अधिकारियों की जान सकते में आ गई थी, हालांकि उन्हें सफलतापूर्वक कोरोना का टीका लगा दिया गया. इसके बाद अधिकारियों को राहत मिली.

अनिल विज को जब कोरोना का टीका लग रहा था तो अस्पताल में उनके भाई भी मौजूद थे. यह दृश्य देखर उनकी आंखें छलक पड़ी थी. लेकिन जब सब कुछ ठीक रहा तो उनके चेहरे पर एक खुशी की मुस्कान नज़र आई. अनिल विज को वीडियो कॉल की मदद से भी उनके परिजन देख रहे थे और वे लगातार स्वास्थ्य मंत्री का हौंसला बढ़ा रहे थे. महत्वपूर्ण बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया के दौरान अनिल विज एक पल के लिए भी चिंतित नहीं दिखें.

25 हजार 600 लोगों पर होगा कोवैक्सीन का परीक्षण…

बताया जा रहा है कि देश की इस कोवैक्सीन का परीक्षण 25 हजार 600 लोगों पर किया जाएगा. कोविड-19 के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि हर आयु वर्ग पर इस देसी वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा. इसका परिणाम करीब तीन माह में आएगा.