हरियाणा की ठण्ड ने भी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए है और इस भयंकर ठण्ड में हरियाणा में कई ऐसी जगह है जहां बेसहारा लोग अपनी जिंदगी बिन किसी सुख सुविधा के गुजार रहे है और इस भीषण ठण्ड की मार को झेल रहे है।लेकिन इन बेसहारा लोगो को ठण्ड से बचाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट आगे आया है। कुरुक्षेत्र में स्थित ब्रह्म सरोवर एक ऐसा स्थान है जहा कई साधु-संत रहते है, केवल ये ही नहीं और भी बहुत सरे स्थान है जहां बेसहारा लोग, मजदुर और भिखारी रहते है जिनके पास इस ठण्ड से बचने के कोई साधन नहीं है। इन सभी को ठण्ड से बचाने के लिए हाईकोर्ट ने सरकार को इंतजाम करने का आदेश दिया है।
कई लोग तो ऐसे भी है जिनके पास सोने के लिए छत तक नहीं है जिनके लिए अदालत ने हरियाणा सरकार को दिए अपने आदेश में कहा है कि वह इन बेघर और बेसहारा लोगों के रात्रि शेल्टर का भी इंतजाम मुहैया कराये। कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपन जीवन बिता रहे इन लोगों की स्थिति को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने इन आदेश को दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र के निवासी बुजुर्ग सरोज जैन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। इस याचिका में अदालत को याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि कुरुक्षेत्र में स्थित ब्रह्म सरोवर और सन्निहित सरोवर के इलाके में बड़ी संख्या में साधु-संत और बेघर मजदूर रहते हैं। जो की इस भीषण ठंड में भी कई बार खुले आसमान के नीचे ही रात बिताते है और कई बार यहाँ कम्बल भी बट चुके है लेकिन खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर होने वाले इन लोगों को ओस से भीगे कंबलों में रात गुजारनी पड़ती है।
याचिका के दौरान याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में जरूरतमंद लोगों को रात में ठहराने का इंतजाम करने का आदेश दिया है। साथ ही इसे देखते हुए धार्मिक नगरी कुरुक्षेत्र में भी साधु-संतों, बेघर मजदूरों और भिखारियों के लिए ऐसा ही आदेश दिया जाए। इतना ही नहीं याचिकाकर्ता की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को बेघर लोगों को ठंड से बचाने का आदेश दे दिया है। हरियाणा सरकार की ओर से इस मामले सरकार का जवाब है की वे इस विषय पर काम कर रही है।