हरियाणा: लाठीचार्ज पर भड़के राज्यपाल, बोले- माफी मांगें CM

Share on:

चंडीगढ़। देश में जारी किसान आंदोलन फिलहाल और तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते बीते दिन हरियाणा में जारी किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसके बाद से ही इस मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है। वहीं, अब हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठी चार्ज मामले में मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर भाजपा सरकार की आलोचना की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफी मांगने को कहा है।

एक इंटरव्यू में मलिक ने कहा कि गवर्नर ने कहा कि किसानों पर लाठी चार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा को तुरंत बर्खास्त किया जाए। बता दें, इससे पहले भी कई बार सत्यपाल मलिक किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठा चुके हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा कि एसडीएम नौकरी में रहने लायक नहीं है। वहीं, खट्टर सरकार उसे संरक्षण दे रही है। उन्होंने किसानों पर दुख जताते हुए कहा कि 600 किसानों की मौत हो गई, लेकिन सरकार की ओर से किसी ने सांत्वना के लिए एक शब्द नहीं कहा। ‘मैं किसान का बेटा हूं, उनका मर्म जानता हूं।’

Also Read: Tokyo Paralympics: भारत की झोली में 3 मेडल, 1 ब्रॉन्ज समेत 2 सिल्वर हासिल

गवर्नर ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जानबूझकर किसानों पर लाठी चार्ज करवा रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने किसानों पर बल प्रयोग नहीं किया। साथ ही अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने पर उन्होंने कहा कि मुझे गवर्नर के पद से मोहब्बत नहीं है, मैं जो बोलता हूं दिल से बोलता हूं। मुझे वापस किसानों के बीच जाना है। राज्यपाल ने गुस्साए अंदाज में कहा कि सिर मजिस्ट्रेट का भी फूट सकता है। सिर उसके ऊपर के लोगों का भी फूट सकता है। बिना खट्टर साहब के इशारे के ये नहीं हो सकता। मैं अपने लोगों के लिए बोलता रहूंगा, चाहे जो भी नतीजा हो।