हिंसा के बाद हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, नूंह SP को हटाया, नरेंद्र बिरजानिया को मिली जिले की कमान

ashish_ghamasan
Published on:

नूंह। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद हालात अभी तक पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सोमवार को नूंह में शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था। इसके बाद यहाँ दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी। नूंह में फिर एक धार्मिक स्थल को आग लगाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हरियाणा में शुक्रवार की नमाज से पहले गुरुग्राम में सदर बाजार, जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।

गुरुवार रात नूंह में हुई हिंसा को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। हरियाणा सरकार ने नूंह में हुई हिंसा के बाद वहां के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला का तबादला कर दिया है। वरुण की जगह नरेंद्र बिरजानिया को नूंह की कमान सौंपी गई है। वरुण सिंगला को तबादला कर भिवानी भेज दिया गया है। गुरुग्राम में जुमे की नमाज के मद्देनज़र जामा मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। नूंह में आज जुमे की नमाज घरों में ही पढ़नी होगी। हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में बुधवार देर रात कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में कुछ लोगों ने 2 धार्मिक स्थलों पर आगजनी की।

नूंह में कर्फ्यू में ढील का समय शुक्रवार सुबह बदल दिया गया। जुमे की नमाज को लेकर लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें इसको लेकर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वो घरों पर नमाज अदा करें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, नूंह से शुरू हुई हिंसा, सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल तक पहुंच गई थी। नूंह में हुई हिंसा के बाद सरकार का एक्शन तेज हो गया है। सरकार ने देर रात हिंसा प्रभावित नूंह के एसपी वरुण सिंघला को हटा दिया है। पुलिस ने इस मामले में 7 FIR दर्ज की हैं. इनमें से तीन शाहिद, आदिल खान मन्नाका और शायर गुरु घंटाल नाम के यूजर्स पर की हैं।