हरियाणा: कोरोना वैक्सीन लगवाने से अनिल विज ने किया इनकार, बोले- मुझे जरुरत नहीं

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: 1 मार्च 2021 मतलब की आज से देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है जिसमे 60 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को वैक्सीन टीका लगाया जाना हैं। वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहल वैक्सीन का पहला डोज लगवाया हैं,पीएम मोदी नई दिल्ली स्थित एम्स में पहुंचकर सुबह ही वैक्सीन का टीका लगवाया है और देश के लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की है। इसी क्रम में हरियाणा में भी वैक्सीन का टीकाकरण का शुभारम्भ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा हुआ हैं, लेकिन खुद स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि वो इस वैक्सीन को नहीं लगवाएंगे।

बता दे कि वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण में अब 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि वो वैक्सीन नहीं लगवा पाएंगे। वैक्सीन न लगवाने की बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर शेयर की है और लिखा है कि “आज आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन शुरू होने जा रही है, सब को निस्संकोच वैक्सीन लगवानी चाहिए, मैं तो नही लगवा पाऊंगा क्योंकि कोविड होने के बाद मेरी एंटीबाडी 300 बनी है जोकि बहुत ज्यादा है, शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमे उसका भी योगदान हो, मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नहीं है।”

बता दे कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जानकारी देते हुए बताया है कि “सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन मुफ्त, जबकि सरकार द्वारा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 250 रुपये में लगाई जाएगी” साथ ही मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर पीएम मोदी की भी तारीफ की है और लिखा है कि “प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी देश के सच्चे नायक हैं हर घड़ी पर हमेशा उन्होंने आगे बढ़ कर देश को रास्ता दिखाया है, आज भी उन्होंने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई है ताकि लोगों में किसी प्रकार की कोई भ्रांति न रहे और लोग विपक्ष के दुष्प्रचार में न आएं और आगे बढ़कर वैक्सीनेशन करवाएं।”