बेटा होते ही भारती से दूर हुए हर्ष, इस एक्ट्रेस के साथ आए नजर

diksha
Published on:

मुंबई। फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ‘हुनरबाज’ शो होस्ट कर रहे थे. अपनी डिलीवरी से पहले भी भारती सेट पर काम कर रही थी. लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि वह आगे इस शो को होस्ट नहीं करेंगी. खबरों में भारती की जगह सुरभि चंदना ने ले ली है. डिलीवरी की वजह से भारती काम से ब्रेक लेंगी लेकिन हर्ष अपना काम जारी रखेंगे.

 

सुरभि (Surbhi) और हर्ष के साथ में होस्टिंग करते हुए फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में सुरभि मिथुन चक्रवर्ती के साथ शो के मेकर्स से बात करती दिखाई दे रही है. सुरभि चंदना टीवी इंडस्ट्री के कई शो में काम कर चुकी है. असली पहचान उन्हें अपने शो ‘इश्कबाज’ से मिली थी, इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कुबूल है, संजीवनी और नागिन 5 जैसे शो में भी काम किया. अब वह हर्ष लिंबाचिया के साथ हुनरबाज को होस्ट करती दिखाई देंगी.

Must Read- Navratri 2022: नवरात्रि में माता को लगाएं इन चीजों का भोग, पूरी होगी हर मुराद

भारती की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस कोई खुशखबरी दी थी और एक खूबसूरत फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था ‘यह लड़का है’. पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद ही फिल्मी दुनिया और टीवी जगत से लेकर उनके फैंस ढेर सारी बधाइयां दे रहे थे.

 

हर्ष और भारती 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे, इसके पहले दोनों ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. हर्ष की बात की जाए तो वह एक राइटर है उन्होंने ‘पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक’ के डायलॉग भी लिखे हुए हैं इसके अलावा मलंग का टाइटल भी उन्हीं के हाथों का है.