हैरी पोर्टर की इस एक्ट्रेस का निधन, हॉलीवुड सितारों ने जताया दुःख

Ayushi
Published on:

हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दिखाई दे रही है। दरअसल, हाल ही में मशहूर टीवी सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स और हैरी पोर्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस हेलेन मैक्रोरी का आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह मात्र 52 साल की थीं लेकिन वह पिछले काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं।

Image

आपको बता दे, उनकी निधन की जानकारी एक्ट्रेस के पति ने दी है। बताया गया है कि एक्ट्रेस बड़ी ही बहादुरी से कैंसर जैसी बीमारी से अपनी जंग लड़ीं। उनकी मृत्यु हमारे निवास स्थान पर हुई। उन्होंने लिखा है कि ये बताते हुए मेरा दिल टूट रहा है कि कैंसर से दमदार लड़ाई के बाद खूबसूरत और शक्तिशाली महिला हेलेन मैक्रोरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

हेलेन मैक्रोरी , हेलेन मैक्रोरी का निधन, Helen McCrory, Helen McCrory Death, Helen McCrory dies, Damian Lewis , Helen McCrory suffering from cancer, Social Media, Viral News, Hollywood

उनका काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था। लेकिन आज उनका निधन हो गया है। जिसके बाद से ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक छाया हुआ है। कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुःख जताया है।

हेलेन मैक्रोरी , हेलेन मैक्रोरी का निधन, Helen McCrory, Helen McCrory Death, Helen McCrory dies, Damian Lewis , Helen McCrory suffering from cancer, Social Media, Viral News, Hollywood

उनका निधन अपने घर में दोस्तों और परिवार के प्यार के बीच हुआ। उनका निधन भी वैसे ही हुआ जैसे उन्होंने जिंदगी को जिया था। निडर होकर। ईश्वर जानता है कि हम उनसे प्यार करते हैं और अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें अपनी जिंदगी में उनके साथ समय बिताने का मौका मिला। वह बहुत शानदार तरह से चमकीं. अब हवा के साथ बह जाओ, शुक्रिया।

हेलेन मैक्रोरी , हेलेन मैक्रोरी का निधन, Helen McCrory, Helen McCrory Death, Helen McCrory dies, Damian Lewis , Helen McCrory suffering from cancer, Social Media, Viral News, Hollywood