इंदौर : एक सप्ताह पूर्व इंटर स्कूल स्वीमिंग काम्पीटिशन में तीन गोल्ड मेडल जितने वाली हारमनी जैन ने एसएफए चैम्पियनशिप के लिए राज्य स्तर पर आयोजित स्वीमिंग एवं स्केटिंग में 5 मेडल प्राप्त कर इंदौर को गौरवान्वित किया।
स्टेट एसएफए चैंपियनशिप जीतकर शिशुकुंज की हारमनी जैन “गोल्डन गर्ल अवार्ड” के साथ रू 25000/- का कैश प्राइज़ भी जीतकर सबका मन मोह लिया ।सभी अवार्ड एवं पुरस्कार सीबीएससी के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर पुष्कर वोहरा ने देकर सम्मानित किया ।बास्केटबॉल स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में म पृ की अनेकों स्कूलों के खिलाड़ी, कोच एवं अभिभावक उपस्थित थे।
हारमनी जैन की इस विशेष सफलता के लिए समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार जैन, रेखा जैन,स्कूल के डायरेक्टर राजेश मेहता,प्रेम सेठिया, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर धीरेंद्र दवे एवं प्राचार्य डॉ ललिता सिंह, स्वीमिंग हेड मनोज दवे एवं विकास सर ने बधाइयाँ दी।जन्मायक विवेक शारदा जैन ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया ।