हरियाली महोत्सव : IDA ने आज लगाए 7100 पौधे, इस हफ्ते 35000 लगाने का है लक्ष्य

Suruchi
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पिछली 1 जुलाई को 2100 पौधो का रोपण आईएसबीटी बस स्टैंड परिसर (नायता मुंडला) मैं किया जा चुका है, आज 7100 पौधो का रोपण सिटी फॉरेस्ट(योजना क्र.78) में किया गया, आईडीए आगामी प्रत्येक सप्ताह में अपने विभिन्न प्रोजेक्टों मैं इसी प्रकार पौधारोपण करते हुए अपना लक्ष्य पूरा करेगा।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष “पद्मभूषण” आदरणीय सुमित्रा महाजन सांसद शंकर लालवानी ,भाजपा नगर अध्यक्ष  गौरव रणदिवे विधायक  रमेश मेंदोला , पुर्व विधायक  गोपीकृष्ण नेमा नगर निगम सभापति  मुन्ना लाल यादव ,एमआईसी सदस्य  राजेंद्र राठौड़ ,आईडीए सीईओ  आरपी अहिरवार ,सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुखजनों,विद्यार्थियों,पत्रकार बंधुओं एवं क्षेत्रवासियों ने पौधारोपण किया।