Hariyali Amavasya 2021: आज है हरियाली अमावस्या, जरूर करें ये उपाय, जीवन में भर जाएगी खुशियां

Ayushi
Published on:

हिन्दू धर्म के अनुसार सावन का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह पड़ने वाला हर त्यौहार अपने आप में बहुत महत्व रखते है। ऐसे में 8 अगस्त रविवार को पड़ रही हरियाली अमावस्या भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। कहा जाता है कि यह व्रत पति-पत्नी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस व्रत को पूरा करने से दोनों के बीच में रिश्ते और अधिक मजबूत होते हैं। खास बात ये है कि इस दिन पति-पत्नी अगर साथ में शिव पार्वती जी की पूजा करें तो इससे उनके जीवन में कई लाभ होते है। आज हम आपको इस दिन होने वाले कुछ ऐसे उपाय और पूजा विधि बताने जा रहे है जिससे अपने जीवन में खुशियां भर जाएगी।

पूजा विधि –

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन अगर आप व्रत रखकर शुभ फल की प्राप्ति करना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा जरुरी है इस दिन आप पूजा विधि के अनुसार ही इस व्रत को पूरा करें। साथ ही हरियाली अमावस्या के दिन पति-पत्नी साथ में भगवान शिव और देवी पार्वती जी की पूजा करें।

बता दे, पूजा करने के लिए आप सबसे पहले शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। उसके बाद उस पर सफेद फूल अर्पित करें। माता पार्वती जी को श्रृंगार चढ़ाएं। फिर दीप प्रज्वलित करें। उन्हें भोग लगाएं, पूजा के दौरान ‘ऊॅं उमामहेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें। बता दे, इस पूजा का प्रसाद पति-पत्नी ग्रहण करें और परिवार के सदस्यों में भी इसे बांटे। अगर आप यह पूजा करते हैं तो आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल व समृध्द हो जाएगा।

ये काम अवश्य करें –

अगर आप चाहते है इस दिन आपकी पूजा फलदायी रहे तो इस दिन आप एक पौधा जरूर लगाएं। कहा जाता है कि सावन के महीने में पौधा लगाना बहुत शुभ होता है। साथ ही इस दिन आप अपने घर में या मंदिर में पौधरोपण कर सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखें कि इस पौधे को लगा देने मात्र से आपके कार्य खत्म नहीं होते बल्कि जब तक वह पौधा बढ़ न जाए तब तक उसकी देख भाल आपको ही करना है।