हरिद्वार कुंभ, बैसाखी स्नान में कोरोना का सैलाब, 5 दिन में मिले 1700 संक्रमित

Akanksha
Published on:

हरिद्वार कुंभ के कोरोना संक्रमण के चलते दो सप्ताह पहले ही पूरा किये जाने की घोषणा के बीच बैसाखी स्नान और पूरे कुंभ क्षेत्र में 6 लाख श्रधालुओं ने स्नान किया है  2010 कुंभ में बैसाखी स्नान पर 1 करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था।

2021 में कुंभ मेले के दौरान भीड़ के लिहाज से तीन दिन बड़े महत्वपूर्ण माने जा रहे थे। जिसमें 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या का शाही स्नान, 13 अप्रैल को बैसाखी का स्नान और 14 अप्रैल को सक्रांति का शाही स्नान मुख्य था,

भीड़ की कमी का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण ही माना जा रहा है. जब स्वास्थ्यकर्मियों ने मेला क्षेत्र में इन 5 दिनों में 2,36,751 कोविड जांच कीं थी जिसके बाद 1701 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.