सामने आया हार्दिक पंड्या के बेटे का नाम, जाने क्या है जूनियर पंड्या का नाम

Ayushi
Updated on:

हार्दिक पंड्या इस समय अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं। आपको बता दे, हार्दिक पंड्या के घर नन्हा मेहमान आ चुका है। इस बात की जानकारी उन्होंने ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कि थी।

https://www.instagram.com/p/CDZM6DEARLy/

जानकारी के मुताबिक, हार्दिक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके घर लौटने के बाद घर में बड़ी धूमधाम से पार्टी मनाई गई। नन्हे मेहमान के घर लौटने पर हार्दिक पंड्या की भाभी क्रुणाल पंड्या की पत्नी ने नताशा और बेबी के लिए एक शानदार पार्टी आयोजन किया था। जिसमें हार्दिक के बेटे का नाम सबसे सामने आ गया है।

https://www.instagram.com/p/CDVV1ZCF7E0/

आपको बता दे इस पार्टी में हार्दिक के बेटे का नाम भी रखा गया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हार्दिक और नताशा के बेटे का नाम का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे जिसके बाद अब उनका ये इंतजार ख़त्म हो गया है। आपको बता दे, हार्दिक के बेटे का नाम अब तक उनके परिवार या किसी फैमिली मेंबर के द्वारा नहीं बताया गया है लेकिन उनके बेटे का नाम का खुलासा एक केक कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट द्वारा किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, केक कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट से केक की जो तस्वीर शेयर की है उसमें बच्चे का नाम अगसत्य लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। केक पर साफ तौर पर लिखा है, स्वागत है नैट्स नताशा और अगसत्य। गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने इस साल 2020 में ही 1 जनवरी को नताशा स्टानकोविक से दुबई में सगाई की थी।

https://www.instagram.com/p/CDQx8yCF-SX/

दरअसल, इसी दौरान पंड्या ने फैंस से नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी भी शेयर की और आज टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर पिता बन गया है। हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर सर्बिया से मुंबई आई थीं।