Hardik Pandya : क्रिकेट के चाहने वालों के लिए 2024 काफी धमाकेदार रहने वाला है साल में आईपीएल के अलावा और भी कई शानदार मुकाबला देखने को मिलने वाले हैं, लेकिन फिलहाल तो आईपीएल टीमों पर लोगों की नजर बनी हुई है। हाल ही में हुए ऑप्शन में कई खिलाड़ियों ने महंगी रकम के साथ इतिहास बना दिया है।
आईपीएल 2024 के लिए सबसे महंगी बोली मिचल मार्श के नाम पर लगी। लेकिन कई टीम में बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं जिनमें मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है मुंबई इंडियंस की कप्तानी लंबे समय से रोहित शर्मा करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है।
लेकिन अब हार्दिक पांड्या के खेलने पर ही सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें चोट लगी थी जिससे अभी तक हार्दिक पांड्या पूर्ण रूप से उभर नहीं पाए हैं। फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 2024 आईपीएल से हार्दिक पांड्या बाहर हो सकते हैं। इसने मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ा दी है।
इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या का खेलना संभव नहीं लग रहा है यदि ऐसा होता है तो माना जा सकता है कि एक बार फिर रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कमान मिल सकती है। आईपीएल ही नहीं यदि हार्दिक पांड्या चोट से नहीं उभर पाए हैं तो आने वाले सीरीज में भी भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा नुकसान होने वाला है, क्योंकि हार्दिक पांड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।