Breaking News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अग्रवाल पटाखा फैक्ट्री से जोरदार ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. वहीं हादसे के समय फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ मजदरों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है. धमाका इतना जोरदार था कि 2 किलोमीटर तक उसकी गूंज सुनाई दी.
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
धमाके में कई लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में आग लगने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है.
जानकारी के मुताबिक, ये धमाका हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. फिलहाल फैक्ट्री में फंसे लोगो का रेस्क्यू किया जा रहा है. साथ ही घायलों को आस-पास के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है.