Harda News: राहत-बचाव कार्य के लिए मोहन सरकार ने बनाई 6 सदस्यीय समिति

Meghraj
Published on:

हरदा में भीषण आग को लेकर प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गई है। इस हादसे में करीब 11 से ज्यादा मौत और 80 से ज्यादा घायलों की खबर सामने आ रही है। जिसकी वजह से पुलिस और बचाव टीम ने प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं।

इसी बीच प्रदेश के सीएम ने छः सदस्यी समिति का गठन किया है जो इस मामलें की जांच करेगी। इस आपदा प्रबंधन समिति की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान करेंगे। इस समिति में अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, नीरज मंडलोई, होमगार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक रंजन को सदस्य बनाया गया है।